हिमाचल प्रदेश के लोक गायक सुभाष शर्मा जी का फौजिया यादा तेरिया : रिलीज

26.06.2025 वॉइस ऑफ हिमाचल मीडिया एवं कला मंच ब्यूरो रिपोर्ट शिमला : जीत ठाकुर
प्रिय दर्शको आपको बताते हुए हमें खुशी हो रही है कि हिमाचल प्रदेश के लोग गायक सुभाष शर्मा हिमाचली जी का एक और गीत रिलीज हो चुका है जो कि भारतीय आर्मी और हमारे सभी जवानों के लिए समर्पित है आपको बता दें फौजिया यादा तेरियां उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है आपको बता दे सुभाष शर्मा ने इससे पहले भी हिमाचल के लोकगीतों को अहम भूमिका दी है और समय-समय पर हिमाचल की संस्कृति और लोकगीतों को लेकर के आते रहते हैं इस कड़ी में सुभाष शर्मा हिमाचली ने यह फौजिया यादा तेरियां लोकगीत खुद लिखा है और संगीत इसमें हिमाचल प्रदेश के डायरेक्टर परमजीत सिंह पम्मी ने दिया है और साहिल वर्मा द्वारा इसे फिल्माया गया है मुख्य किरदार रेखा गर्ग एवं नीलकमल ने निभाया है सह भूमिका में
Subhash Sharma Himachali का यह गीत देश के सैनिकों को समर्पित है
इस गीत को SubhashSharma Himachali ने खुद लिखा और गाया है ।
संगीत परमजीत सिंह पम्मी भाई ने दिया है।
तथा साहिल वर्मा द्वारा फिल्माया गया है।
मुख्य किरदार रेखा गर्ग एवं नीलकमल ने निभाया है
सह भुमिका Driver में रिशु लोमश है

प्रिय दर्शको को आपको बता दें कि सुभाष शर्मा हिमाचली ने आप सबसे निवेदन किया है कि आप सभी इस लोकगीत को यूट्यूब पर जाकर के जरूर सुने और अपना आशीर्वाद भरपूर दें
नोट:- इस से पहले के लोक गीत…. शिमला त्रासदी, चिट्टा खा गया, अनजान ड्राइवर, महकमा डरैवरी, अम्मा रे हत्था रियां रोटियां, तु ही दिसदी मेरी जान, और शिव लग्ना जो आया गीत लोगों ने बहुत पसंद किये हैं



