Voice of Himachal Media and Kala Manchअंबालाकाँगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाजम्मू कश्मीरदिल्लीदेशधर्मशालापंजाबबिलासपुरमंडीलाहौल और स्पीतीशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल संस्कृति

स्वर्णकार व्यवसाए से संबंधित सभी दुकानों 27 से 29 जून तक बंद रहेंगी : सानन बब्बर

स्वर्णकार व्यवसाए से संबंधित सभी दुकानों 27 से 29 जून तक बंद रहेंगी : सानन बब्बर
बटाला, 25 जून : आज स्वर्णकार संघ पंजाब और ज्यूलर्स एसोसिएशन बटाला की मीटिंग अध्यक्ष शिव कुमार सानन और अध्यक्ष जगजीत सिंह बब्बर के नेतृत्व में हुई। इस अवसर पर बातचीत करते हुए ज्यूलर्स एसोसिएशन बटाला के अध्यक्ष शिव कुमार सानन और स्वर्णकार संघ बटाला के अध्यक्ष जगजीत सिंह बब्बर ने संयुक्त तौर पर बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी गर्मियां की छुट्टियां करने संबंधी मीटिंग की गई है। उन्होंने कहा कि इस मीटिंग में फैसला किया गया है कि इस बार गर्मियों की छुट्टियों के चलते बटाला और आस पास के गांवों व कस्बों में स्वर्णकार व्यवसाए से संबंधित सभी दुकानों 27, 28 और 29 जून को बंद रहेंगी। उन्होंने समूह स्वर्णकार भाईयों से अपील की कि वह इन दिनों के दौरान अपनी दुकानें बंद रखें। उन्होंने साथ ही पंजाब सरकार से भी मांग की कि सरकार स्वर्णकार व्यवसाए से जुड़े लोगों की मुश्किलों को हल करने हेतु प्रयास करे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को चाहिए कि सरकार जल्द से जल्द स्वर्णकार भलाई बोर्ड का गठन करे तांकि स्वर्णकार अपनी मुश्किलों को हल करवा सकें ।

Related Articles

Back to top button