Voice of Himachal Media and Kala Manchअंबालाउनाकाँगड़ाकिन्नौरकुल्लूखेलगैजेट्सचंबाछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरडायटिशियन और न्यूट्रिशनदिल्लीदेशधर्मशालानूरपुरन्यूट्रिशन डाइटिशियन एवं चाइल्ड केयर होम्योपैथिक फार्मासिस्टपंजाबपरवाणूबद्दीबिलासपुरमंडीराजनीतिरिवालसरलाइफस्टाइललाहौल और स्पीतीविदेशशिमलाश्रीनगरसरकाघाटसंस्कृतिसिरमौरसुंदरनगरसोलनहमीरपुरहरियाणाहिमाचल प्रदेश

लुधियाना में वास्तव में सच्चाई और जनता की जीत हुई: हिमांशु मल्होत्रा* *बटाला से हमारे विशेष प्रतिनिधि डॉक्टर अर्चिता महाजन की विशेष रिपोर्ट*

*लुधियाना में वास्तव में सच्चाई और जनता की जीत हुई: हिमांशु मल्होत्रा*

*बटाला से हमारे विशेष प्रतिनिधि डॉक्टर अर्चिता महाजन की विशेष रिपोर्ट*

हलका बटाला से युवा आप नेता और नैशनल वाल्मीकि सभा के माझा जोन के अध्यक्ष हिमांशु मल्होत्रा ने लुधियाना पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा की रिकार्ड एवं शानदार जीत पर पार्टी की समूह लीडरशिप एवं वालंटियरों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने एक ईमानदार और नेक व्यक्ति को चुनकर सही फैसला किया है। उन्होंने ने कहा कि आज की जीत 2027 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के दोबारा सत्ता में आने का स्पष्ट संकेत है। उन्होंने कहा कि यह जीत दर्शाती है कि प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी सरकार के काम और पार्टी की नीतियों से बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि मान सरकार बिना किसी भेदभाव और ईमानदारी से प्रदेश की उन्नति और खुशहाली के लिए दिन-रात काम कर रही है और जनसेवा के ये कार्य भविष्य में भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस जीत में जहां लुधियाना वासियों का बड़ा योगदान है, वहीं बटाला से आम आदमी पार्टी के विधायक एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अमन शेर सिंह शैरी कलसी और पार्टी हाईकमान का भी बड़ा योगदान है। इस अवसर पर उन्होंने लुधियाना की जनता और मतदाताओं व समर्थकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ पार्टी प्रत्याशी की जीत नहीं है बल्कि लुधियाना की जनता की जीत है और वास्तव में यह सच्चाई की जीत है। उन्होंने कहा कि लुधियाना पश्चिम के मतदाताओं ने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की नीतियों पर अपनी मुहर लगाई है और नतीजा स्पष्ट है कि मान सरकार लोगों की हमदर्द सरकार है और 2027 में आप पार्टी फिर से पंजाब, पंजाबियों और पंजाबियत की सेवा करेगी।उन्होंने कहा कि हा कि लोगों ने मान सरकार के पक्ष में जनादेश दिया है तथा विरोधियों को पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल आप पार्टी की विकासपरक नीतियों के सामने टिक नहीं सके और जनता ने विपक्षी दलों के झूठे और भ्रामक प्रचार का जवाब दिया है।

Related Articles

Back to top button