Voice of Himachal Media and Kala Manchअंबालाउनाकाँगड़ाकिन्नौरकुल्लूखेलगैजेट्सचंबाछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरडायटिशियन और न्यूट्रिशनदिल्लीदेशधर्मशालानूरपुरन्यूट्रिशन डाइटिशियन एवं चाइल्ड केयर होम्योपैथिक फार्मासिस्टपंजाबपरवाणूबद्दीबिलासपुरमंडीराजनीतिरिवालसरलाइफस्टाइललाहौल और स्पीतीविदेशशिमलाश्रीनगरसरकाघाटसंस्कृतिसिरमौरसुंदरनगरसोलनहमीरपुरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहिमाचल संस्कृति

ऋषभ राजपूत द्वारा श्री राम सुंदर दास जी महाराज के विरुद्ध सोशल मीडिया पर की गई बदनाम करने की हरकत पर शिवसेना उत्तर भारत ने सौंपा मांग पत्र*बटाला जिला गुरदासपुर पंजाब से हमारे विशेष प्रतिनिधि डॉ अर्चिता महाजन की विशेष रिपोर्ट*

*ऋषभ राजपूत द्वारा श्री राम सुंदर दास जी महाराज के विरुद्ध सोशल मीडिया पर की गई बदनाम करने की हरकत पर शिवसेना उत्तर भारत ने सौंपा मांग पत्र*

*बटाला जिला गुरदासपुर पंजाब से हमारे विशेष प्रतिनिधि डॉ अर्चिता महाजन की विशेष रिपोर्ट*

सोशल मीडिया पर संत समाज की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाले ऋषभ राजपूत द्वारा श्री राम सुंदर दास जी महाराज के खिलाफ आप८िाजनक और झूठे आरोप लगाने पर आज शिवसेना उत्तर भारत के प्रतिनिधिमंडल ने जिला पठानकोट के थाना डिवीजन नंबर 2 में एसएचओ को औपचारिक मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर बातचीत करते हुए शिवसेना नेता अजय कुमार बबर ने कहा कि पवित्र धार्मिक स्थान श्री ध्यानपुर धाम की पवित्र गद्दी के गद्दीनशीन श्री राम सुंदर दास जी के विरुद्ध अमृतसर की रहने वाली एक महिला और उनके बेटे द्वारा सोशल मीडिया पर गलत वीडियो अपलोड करके जहां श्री ध्यानपुर धाम की पवित्र गद्दी का अपमान किया गया है, वहीं साथ ही श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुंचाई गई है जिसके चलते श्रद्धालुओं में उक्त महिला और उनके बेटे के विरुद्ध भारी रोष देखने को मिल रहा है। जिक्रयोग्य है कि रजनी कालिया पत्नी अशोक कुमार निवासी वाइट इन्कलेव मजीठा रोड अमृतसर ने इससे पहले भी श्री ध्यानपुर धाम और गद्दीनशील श्री राम सुंदर दास जी के विरुद्ध सोशल मीडिया पर गलत वीडियो अपलोड की गई थी जिसके संबंध में थाना सिविल लाइन की पुलिस ने उक्त महिला के विरुद्ध धारा 500, 501 और 506 आईपीसी के तहत कार्रवाई की थी परन्तु अपनी हरकतों से बाज न आते हुए उक्त महिला द्वारा इस बार अपने बेटे ऋषभ राजपूत के साथ मिलकर एक बार फिर से श्री ध्यानपुर धाम और गद्दीनशीन श्री राम सुंदर दास जी के विरुद्ध सोशल मीडिया पर गलत वीडियो अपलोड की गई है जिसके चलते एक बार फिर से श्रद्धालुओं में उक्त महिला और उसके बेटे के प्रति भारी रोष पाया जा रहा है और श्रद्धालुओं द्वारा उक्त महिला और उसके बेटे के विरुद्ध पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर लोगों को ब्लैकमेल करना रजनी कालिया की पुरानी आदत है क्योंकि इससे पहले भी उनके द्वारा श्री ध्यानुपर धाम के विरुद्ध गलत प्रचार करके धाम के सेवादारों को ब्लैकमेल किया गया था जिसके संबंध में थाना सिविल लाइन की पुलिस द्वारा उक्त महिला के विरुद्ध धारा 500, 501 और 506 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई थी परन्तु अपनी हरकतों से बाज न आते हुए उक्त महिला द्वारा इस बार अपने बेटे ऋषभ राजपूत के साथ मिलकर एक बार फिर से श्री ध्यानपुर धाम और गद्दीनशीन श्री राम सुंदर दास जी के विरुद्ध सोशल मीडिया पर गलत वीडियो अपलोड की गई है जिसको किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
ऋषभ राजपूत द्वारा श्री ध्यानपुर धाम की पवित्न गद्दी का किया गया अपमान : शिवसेना नेता
इस संबंध में बातचीत करते हुए शिवसेना नेता अजय कुमार कहा कि श्री ध्यानपुर धाम करोडों लोगों की धार्मिक आस्था का प्रतीक है परन्तु रजनी कालिया और ऋषभ राजपूत द्वारा श्री ध्यानपुर धाम और पवित्न गद्दी के विरु द्ध सोशल मीडिया पर गलत वीडियो अपलोड करके जहां श्री ध्यानपुर धाम की पवित्न गद्दी का अपमान किया गया है, वहीं साथ ही धार्मिक भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुंचाई गई है जिसको किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को श्री ध्यानपुर धाम की पवित्न गद्दी के विरु द्ध गलत प्रचार करने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि रजनी कालिया और उसके बेटे ऋषभ राजपूत द्वारा जो हरकत की गई है वह माफी योग्य नहीं है और वह पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि पुलिस प्रशासन उक्त महिला और उसके बेटे के विरु द्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करे तांकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति श्री ध्यानपुर धाम की पवित्र गद्दी का अपमान करने के बारे में सोच भी न सके। उन्होंने कहा कि रजनी कालिया जैसे लोग सिर्फ अपने निजी हितों हेतु अपना जीवन व्यतीत करते हैं और उनको धार्मिक भावनाओं और धार्मिक आस्था की कोई चिंता नहीं होती, इसलिए यह जरुरी है कि पुलिस प्रशासन रजनी कालिया और ऋषभ राजपूत जैसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे तांकि भविष्य में ऐसी घटना न हो सके। उन्होंने कहा कि शिवसेना उ८ार भारत ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह जन आंदोलन का रास्ता अपनाने को विवश होगी। संत समाज का अपमान किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button