Uncategorized

रजनी कालिया और उनके बेटे ऋषभ राजपूत द्वारा श्री ध्यानपुर धाम के गद्दीनशीन जी के विरुद्ध गलत वीडियो अपलोड करके पहुंचाई जा रही धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस*

*रजनी कालिया और उनके बेटे ऋषभ राजपूत द्वारा श्री ध्यानपुर धाम के गद्दीनशीन जी के विरुद्ध गलत वीडियो अपलोड करके पहुंचाई जा रही धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस*

*समाज सेवियों ने पुलिस प्रशासन से रजनी कालिया और उनके बेटे ऋषभ राजपूत के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की*

*बटाला जिला गुरदासपुर पंजाब से हमारे विशेष प्रतिनिधि डॉक्टर अर्चिता महाजन की विशेष रिपोर्ट*

पवित्र धार्मिक स्थान श्री ध्यानपुर धाम की पवित्र गद्दी के गद्दीनशीन श्री राम सुंदर दास जी के विरुद्ध अमृतसर की रहने वाली एक महिला और उनके बेटे द्वारा सोशल मीडिया पर गलत वीडियो अपलोड करके जहां श्री ध्यानपुर धाम की पवित्र गद्दी का अपमान किया गया है, वहीं साथ ही श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुंचाई गई है जिसके चलते श्रद्धालुओं में उक्त महिला और उनके बेटे के विरुद्ध भारी रोष देखने को मिल रहा है। जिक्रयोग्य है कि रजनी कालिया पत्नी अशोक कुमार निवासी वाइट इन्कलेव मजीठा रोड अमृतसर ने इससे पहले भी श्री ध्यानपुर धाम और गद्दीनशील श्री राम सुंदर दास जी के विरुद्ध सोशल मीडिया पर गलत वीडियो अपलोड की गई थी जिसके संबंध में थाना सिविल लाइन की पुलिस ने उक्त महिला के विरुद्ध धारा 500, 501 और 506 आईपीसी के तहत कार्रवाई की थी परन्तु अपनी हरकतों से बाज न आते हुए उक्त महिला द्वारा इस बार अपने बेटे ऋषभ राजपूत के साथ मिलकर एक बार फिर से श्री ध्यानपुर धाम और गद्दीनशीन श्री राम सुंदर दास जी के विरुद्ध सोशल मीडिया पर गलत वीडियो अपलोड की गई है जिसके चलते एक बार फिर से श्रद्धालुओं में उक्त महिला और उसके बेटे के प्रति भारी रोष पाया जा रहा है और श्रद्धालुओं द्वारा उक्त महिला और उसके बेटे के विरुद्ध पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस संबंध में बटाला शहर के प्रसिद्ध समाज सेवियों और राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए अपनी अपनी प्रतिक्रया जाहिर की गई है।
रजनी कालिया व ऋषभ राजपूत द्वारा श्री ध्यानपुर धाम की पवित्र गद्दी का किया गया अपमान : विजय त्रेहण
इस संबंध में बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता विजय त्रेहण ने कहा कि श्री ध्यानपुर धाम करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था का प्रतीक है परन्तु रजनी कालिया और ऋषभ राजपूत द्वारा श्री ध्यानपुर धाम और पवित्र गद्दी के विरुद्ध सोशल मीडिया पर गलत वीडियो अपलोड करके जहां श्री ध्यानपुर धाम की पवित्र गद्दी का अपमान किया गया है, वहीं साथ ही धार्मिक भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुंचाई गई है जिसको किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को श्री ध्यानपुर धाम की पवित्र गद्दी के विरुद्ध गलत प्रचार करने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि रजनी कालिया और उसके बेटे ऋषभ राजपूत द्वारा जो हरकत की गई है वह माफी योग्य नहीं है और वह पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि पुलिस प्रशासन उक्त महिला और उसके बेटे के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करे तांकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति श्री ध्यानपुर धाम की पवित्र गद्दी का अपमान करने के बारे में सोच भी न सके।

रजनी कालिया और ऋषभ राजपूत अपनी हरकतों से बाज आएं : गगन प्लाजा
इस संबंध में बातचीत करते हुए प्रसिद्ध समाज सेवी गगन प्लाजा ने कहा कि रजनी कालिया और उसके बेटे ऋषभ राजपूत द्वारा श्री ध्यानपुर धाम की पवित्र गद्दी के विरुद्ध सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करके लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि रजनी कालिया द्वारा यह कार्य पहली बार नहीं किया गया बल्कि इससे पहले भी उनके द्वारा श्री ध्यानपुर धाम की पवित्र गद्दी को अपमानित करने हेतु कई तरह के हथकंडे अपनाए गए थे और अपने निजी फायदे हेतु धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया गया था, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उन्होंने कहा कि श्री ध्यानपुर धाम विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है और इस पवित्र धार्मिक स्थल के बारे में गलत टिप्पणी करने और उसके बारे में सोशल मीडिया पर गलत प्रचार करने का अधिकार किसी भी व्यक्ति को नहीं है। उन्होंने कहा कि रजनी कालिया और ऋषभ राजपूत अपनी हरकतों से बाज आएं नहीं तो हिन्दू संगठनों द्वारा एकत्र होकर उनके विरुद्ध संघर्ष किया जाएगा और उनको जेल की सलाखों के पीछे बंद करवा कर ही दम लिया जाएगा।

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर लोगों को ब्लैकमेल करना रजनी कालिया की पुरानी आदत : विजय प्रभाकर
इस संबंध में बातचीत करते हुए प्रसिद्ध समाज सेवक विजय प्रभाकर ने कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर लोगों को ब्लैकमेल करना रजनी कालिया की पुरानी आदत है क्योंकि इससे पहले भी उनके द्वारा श्री ध्यानुपर धाम के विरुद्ध गलत प्रचार करके धाम के सेवादारों को ब्लैकमेल किया गया था जिसके संबंध में थाना सिविल लाइन की पुलिस द्वारा उक्त महिला के विरुद्ध धारा 500, 501 और 506 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई थी परन्तु अपनी हरकतों से बाज न आते हुए उक्त महिला द्वारा इस बार अपने बेटे ऋषभ राजपूत के साथ मिलकर एक बार फिर से श्री ध्यानपुर धाम और गद्दीनशीन श्री राम सुंदर दास जी के विरुद्ध सोशल मीडिया पर गलत वीडियो अपलोड की गई है जिसको किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रजनी कालिया जैसे लोग सिर्फ अपने निजी हितों हेतु अपना जीवन व्यतीत करते हैं और उनको धार्मिक भावनाओं और धार्मिक आस्था की कोई चिंता नहीं होती, इसलिए यह जरुरी है कि पुलिस प्रशासन रजनी कालिया और ऋषभ राजपूत जैसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे तांकि भविष्य में ऐसी घटना न हो सके।

पुलिस प्रशासन रजनी कालिया और ऋषभ राजपूत के विरुद्ध करे सख्त कार्रवाई : धीरज शर्मा
इस संबंध में बातचीत करते हुए प्रसिद्ध गायक धीरज शर्मा ने कहा कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि एक महिला द्वारा बार बार श्री ध्यानपुर धाम की पवित्र गद्दी का अपमान करने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक उसके विरुद्ध कोई सख्त कार्रवाई न की गई हो। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन ने श्री ध्यानुपर धाम की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली रजनी कालिया के विरुद्ध पहले दिन ही सख्त कार्रवाई की होती तो आज उसके द्वारा यह हरकत न की जाती। उन्होंने कहा कि श्री ध्यानपुर धाम की पवित्र गद्दी की मान मर्यादा को भंग करने की हिम्मत रजनी कालिया और उसके बेटे ऋषभ राजपूत द्वारा की गई है, उसको लेकर श्रद्धालुओं में जहां भारी रोष पाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त महिला के विरुद्ध ठोस कार्रवाई न किए जाने के चलते लोगों में पुलिस के प्रति भारी निराशा भी देखने को मिल रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि रजनी कालिया और ऋषभ राजपूत के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए और उनको सलाखों के पीछे बंद किया जाए।

रजनी कालिया और ऋषभ राजपूत को श्री ध्यानपुर धाम की पवित्र गद्दी को बदनाम करना पड़ेगा महंगा : कुणाल शर्मा
इस संबंध में बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के युवा नेता कुणाल शर्मा ने कहा कि रजनी कालिया और ऋषभ राजपूत द्वारा श्री ध्यानपुर धाम की पवित्र गद्दी का अपमान और गद्दी को बदनाम करने का जो प्रयास किया गया है, वह उनको बहुत महंगा पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी किसी व्यक्ति ने किसी भी धार्मिक स्थल का अपमान करने का प्रयास किया है, तो उसको उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि रजनी कालिया और ऋषभ राजपूत द्वारा सोशल मीडिया पर श्री ध्यानपुर धाम की पवित्र गद्दी के विरुद्ध वीडियो अपलोड करके जो गलत काम किया गया है, उसको किसी भी कीमत पर नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने लोगों से अपील की कि हम सभी को ऐसे लोगों की बातों में न आकर इनके विरुद्ध आवाज उठाने चाहिए।

Related Articles

Back to top button